Thu. Nov 21st, 2024

अब महंगे पेट्रोल से मिलेगी निजात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिलाया विश्वास

अगर सब कुछ ठीक चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा जब पेट्रोल के दाम 90 के दशक की याद दिलाएंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विश्वास दिलाया कि ऑटोमोबाइल कंपनी के अधिकारियों ने उनसे वादा किया है कि वे 6 महीने के अंदर Flex Fuel वाहनों का विनिर्माण शुरू कर देंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्लोबल बिजनेस सम्मिट को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन 100% स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों से चले इसके लिए सरकार प्रयासरत है। आपको बता दें कि पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिलाया जाता है जिसके बाद यह Blended Fuel बनता है, इसी कारण सामान्य पेट्रोल के मुकाबले यह तकरीबन आधी कीमत पर उपलब्ध हो सकता है।

ये भी पढ़े:“मोदी-मोदी” के नारों के साथ बजट सत्र की शुरुआत, 4 राज्यों में मिली जीत का उत्साह

इस दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ इस संबंध में विचार विमर्श किया है। बैठक में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने फ्लेक्स-फ्यूल इंजन(flex fuel engine) के विनिर्माण पर हामी भरी। इसकी खास बात यह है कि ये एक से अधिक ईंधन से चल सकते हैं। उत्साह से भरपूर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम जल्द ही भारत के अधिकतर वाहन एथेनॉल के जरिए सड़कों पर उतारने में कामयाब होंगे। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भी सरकार हरित हाइड्रोजन और अन्य वैकल्पिक ईंधन को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर है।

ये भी पढ़े: आज है फूलदेई, जानिए क्यों है खास और क्यों मनाया जाता है ये त्यौहार

दरअसल यह एक वैकल्पिक ईंधन है जो फ्लेक्स-फ्यूल(flex fuel), गैसोलीन और मेथनॉल या इथेनॉल के मिश्रण से तैयार किया जाता है। उन्होंने ये भी बताया कि TVS motor और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों ने इस दिशा में कदम बढ़ाते पहली ही दोपहिया और तिपहिया वाहनों में फ्लेक्स फ्यूल इंजन का विनिर्माण शुरू किया है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया की सार्वजनिक परिवहन को 100 फ़ीसदी स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों में बदलने का कार्य किया जा रहा है और इसके लिए स्की योजना पर कार्य चल रहा है। फिलहाल महाराष्ट्र में कई जगह इथेनॉल ब्लेंड पेट्रोल उपलब्ध है दावा किया जा रहा है कि ऐसे पेट्रोल की कीमत ₹70 प्रति लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *