अब अल्मोड़ा से देहरादून और पिथौरागढ़ की दूरी मिनटों में करें तय, जानिए कैसे
अल्मोड़ा/पिथौरागढ़: अल्मोड़ा से देहरादून और पिथौरागढ़ की दूरी अब कुछ ही मिनटों पर तय हो जाएगी। दरअसल, अल्मोड़ा हेलिकॉप्टर सर्विस (Almora Helicopter Service) के तहत अब जल्द ही हैली सेवा (heli service) शुरू होने वाली है। हैली सेवा (heli service) शुरू करने के फैसले से पहले दिल्ली से पहुंची DGCA की टीम ने हैली सेवा (heli service) का ट्रायल किया जो कि सफल रहा। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके बाद यात्री हैली सेवा (heli service) का आनंद उठा पाएंगे। शुरुआती दौर में हैली सेवा (heli service) अल्मोड़ा से देहरादून और अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए शुरू होगी।
ये भी पढ़ेंः फांसी की सजा पर हाईकोर्ट में सुनवाई, नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का मामला
बस से सफर करने पर अल्मोड़ा से देहरादून पहुंचने पर तकरीब 10 घंटें लग जाते थे। लेकिन हैली सेवा (heli service) से ये दूरी कम हो जाएगी और महज एक घंटे में आप अल्मोड़ा से देहरादून पहुंच जाएंगे। वहीं अगर किराए की बात करें तो अल्मोड़ा से देहरादून का किराया 2500 रुपये प्रति सवारी रखा गया है, तो वहीं अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ का किराया 1500 रुपये होगा।