अब एक क्लिक पर मिलेगा आगड़बाड़ी केंद्रों का पूरा ब्यौरा, केंद्र के बच्चों को आधार से जोड़ने की तैयारी
देहरादूनः उत्तराखंड में 20 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों(anganwadi centers) के 7.50 लाख बच्चों को आधार(aadhaar card) से जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से इसके लिए तैंयारी भी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में विभाग की ओर से एक साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। जिसकी मदद से बच्चों को कई योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। ये कदम योजनाओं के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया जा रहा है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक एसके सिंह ने बताया कि अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों(anganwadi centers) में बच्चों की संख्या के आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, आधार से जोड़ने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चो की सही जानकारी प्राप्त होगी और योजना का लाभ मिल सकेगा।
ये भी पढ़ेः बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई का बड़ा एलान, जानिए कहां आयोजित होंगी परिक्षाएं
आगनबाड़ी केंद्रो को आधार से जोड़ने के लिए बच्चों के रिकार्ड मंगाए जा रहा है। आधार(aadhaar card) से जोड़ने के बाद ये फायदा होगा कि बच्चों के नाम, आधार नंबर, पिता का नाम, मोबाइल नंबर जैसे सभी रिकार्ड एक सॉफ्टवेयर में मौजूद रहेगा। इससे विभाग को केंद्रों में आने वाले बच्चों के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विवपण के साथ साथ पूरी जानकारी सही समय पर मिलती रहेगी। साथ ही बच्चों को आधार से जोड़े जाने से इन केंद्रों में बच्चों की सही संख्या और आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी पता चल सकेगा। इस दौरान अगर बताई गई संख्या से कम बच्चे मिले और किसी तरह के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो कार्रवाई भी की जाएगी।
ये भी पढ़ेः बाजार से क्यों गायब हो रहे हैं दो हज़ार के नोट, जानिए कारण
विभाग के उप निदेशक एसके सिंह ने जानकारी दी कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों और उनके अभिभावकों का मोबाइल नंबर आसानी से मिल पाएगा और ऑफिस में बैठकर ही उनके संबंध में जानाकारी हासिल की जा सकेगी। साथ ही जो बच्चा उस क्षेत्र में जितने समय के लिए रहेगा उसे योजना का लाभ आगनबाड़ी केंद्र से उतने ही समय के लिए मिल सकेगा। सॉफ्टवेयर में विभाग की 33 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का पूरा रिकार्ड दर्ज होगा। उनकी नियुक्ति से लेकर सेवानिवृत्ति तक का ब्यौरा एक क्लिक पर मिल सकेगा।
ये भी पढ़ेः नशा मुक्ति केंद्र में हुई मौत मामले में 6 गिरफ्तार