Sat. Apr 12th, 2025

Breaking- सिद्धार्थ लॉ कॉलेज मर्डर केस, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या!

देहरादून- सिद्धार्थ लॉ कॉलेज की छात्रा की हत्या मामले पर ताजा जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसका एक सहपाठी ही उसे जबरन बाइक में बैठाने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसने तमंचे से छात्रा पर फायर झोंक दिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी छात्र फरार हो गया है।
घटना देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कालेज के पास हुई। डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा वंशिका बंसल पुत्री अशोक बंसल निवासी कृष्णाननगर ज्वालापुर हरिद्वार यहां दून में कालेज हास्टल में रहती थी। दरअसल छात्रा अपनी सहेली के साथ समान लेने एक दुकान पर गई थी।
बताया जा रहा है कि इसी बीच सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक पर वहां पहुंचा। उसने छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इस पर वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी। वह बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया। वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामला प्रेम-प्रसंग का बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *