नई दिल्ली: राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 194.43 करोड़ टीके लगाए गए, केंद्रीय स्वस्थ मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड 19 के आँकड़े जारी किए हैं। आँकड़ों के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 194.43 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। कोविड के खिलाफ लगातार टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। यही कारण है कि स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.72 प्रतिशत तक जा पहुंची है।
भारत में कोविड-19 के मामले व स्थिति
अब भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 28,857 रह गई है।
सक्रिय मामलों की दर 0.07 प्रतिशत है।
स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.72 प्रतिशत।
पिछले 24 घंटों में 3,345 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 4,26,36,710 है।
पिछले 24 घंटों में 5,233 नए मामले सामने आए।
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.67 प्रतिशत है।
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की की बात करे तो 1.12 प्रतिशत की दर दर्ज की है।
अब तक 85.35 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते चौबीस घंटों में 3,13,361 जांच की गई।