Sat. Apr 26th, 2025

NEET UG का रिजल्ट जारी, उत्तराखंड से रिया और अभय ने मारी बाजी…

NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG, 2022 के लिए परिणाम रिलीज कर दिया गया है। उत्तराखंड से रिया ने टॉप किया है। तो वहीं अभय कुमार ने भी बाजी मारी है। दोनों युवाओं की कामयाबी पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिया ने 700 अंकों (99.9943896 परसेंटाइल)के साथ उत्तराखंड में टॉप किया है। रिया ने ऑल इंडिया 77वीं रैंक हासिल की है। तो वहीं अभय कुमार ने एससी कैटेगरी में 685 (99.965374 परसेंटाइल) के साथ ऑल इंडिया 535 वीं रैंक हासिल की हैं।

NTA शेड्यूल के अनुसार, NEET UG 2022 के लिए स्कोर कार्ड वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया गया है। परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, करीबन 18.72 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *