उत्तराखंड में अब तक का सबसे महंगा चालान
देहरादून। उत्तराखंड में अब तक का सबसे महंगा चालान किया गया। जाजरदेवल पुलिस ने नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर उसके अभिभावक का ₹25000 का चालान किया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 77 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई जिसमें 6 वाहन सीज किए गए। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए और नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
22 तारीख को थाना अध्यक्ष जाजरदेवल प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में चौकी प्रभावी वड्डा जसवीर सिंह में पुलिस टीम द्वारा वडा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक स्कूटी को रोका गया। स्कूटी को नाबालिक द्वारा चलाया जा रहा था। उस स्कूटी चालक के अभिभावकों को बुलाकर ₹25000 का चालान कर वाहन को सीज कर लिया गया है। इसके साथ ही चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 77 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है जिसमें छह वाहनों को सीज किया गया।