Fri. Nov 22nd, 2024

ग्राम पंचायत हरोली में बैठक आहूत, सिटीजन चार्टर के विषय में दी गई विस्तारपूर्वक जानकारी 

हिमानी बोहरा

बेतालघाट: बुधवार को ग्राम पंचायत हरोली के पंचायत भवन में ग्राम सभा की खुली बैठक का ग्राम प्रधान अनीता देवी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जल जीवन एवं स्वच्छता संबंधित कार्यों की समीक्षा एवं चर्चा/ विमर्श करना था।

वहीं बैठक में जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई और ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि फेस 10 में लगभग सभी परिवारों के घरों में लाइन बिछा दी गई है परंतु कुछ परिवार अभी छूटे हुए हैं एवं वर्ष 2022-23 जल जीवन से संबंधित कार्य योजना एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों के प्रस्ताव लिए गए।

इस दौरान कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी डीके जलाल द्वारा बीज ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम वासियों को प्रशिक्षण दिया गया।

साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पीतांबर आर्य द्वारा ग्रामीणों को सिटीजन चार्टर के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

इस दौरान बैठक में ग्राम प्रधान अनिता देवी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पीतांबर आर्य, सहायक कृषि अधिकारी डीके जलाल, सहायक कृषि अधिकारी नागेंद्र सिंह दरमवाल, अनूप नेगी, सुरेंद्र सिंह, पूरन सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *