नैनीताल में भी मास्क है जरूरी, डीएम ने दिए आदेश, उल्लंघन करने वालों पर लगाया जाएगा जुर्माना
देहरादून के बाद नैनीताल जिला प्रशासन भी covid 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क हो गया है। जहां जिला अधिकारी धीराज सिंह ने आदेश जारी करते हुए mask ko जनपद में दोबारा से अनिवार्य कर दिया है। आदेश में साफ लिखा है कि कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर पूर्व की भांति सार्वजनिक स्थानों अथवा घर के बाहर मास्क पहनना अनिवार्य है, और सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है ।
इसके साथ ही सार्वजनिक स्थल पर कोविड-19 के द्वितीय संशोधन नियमवाली के उल्लंघन करने पर ₹500 से ₹1000 तक जुर्माना वसूला जाएगा और इस आदेश को तत्काल प्रभाव से कड़ाई से लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में कोरोना का ग्राफ ना बड़े, जिसके लिए सख्त रुख भी अपनाने का काम जिला प्रशासन करने लगा है।