Wed. Jan 22nd, 2025

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ आयोजित की गई…

देहरादून, 13 जनवरी 2025: स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन,युवा कल्याण विभाग एवं प्रा.र .द. विभाग एवं खेल विभाग के तत्वाधान में प्रातः 9:00 बजे सर्किट हाउस से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार तक मैराथन दौड़ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में ओपन महिला पुरुष एवं अंडर 12 बालक/ बालिकाओं की दौड़ आयोजित की गई।

इस अवसर पर अपर निदेशक खेल व युवा कल्याण उत्तराखंड श्री अजय अग्रवाल जी एवं उप निदेशक खेल श्री शक्ति सिंह जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया।

सीनियर पुरुष वर्ग में पुष्कर चंद– प्रथम, रविंद्र रेकूनी–द्वितीय, राजेंद्र रेकूनी–तृतीय, युगराज–चतुर्थ, प्रिंस आर्य–पांचवें तथा मनीष कुमार ने छठा स्थान प्राप्त किया।

महिला सीनियर सोनम–प्रथम, दीपा नेगी–द्वितीय, रूचि–तृतीय, कमला–चौंथे, कोमल रौतेला–पांचवे एवं पुनम राणा छठे स्थान पर रही।

जूनियर वर्ग में तन्मय , प्रिंस, भावेश बिष्ट, अभिषेक, रितिक बालिकाओं में दीक्षा रावत, पलक पाल, भावना, शाक्षी, इनशा, गुलनाज़ ने दौड़ में प्रथम छह स्थान पर रह कर पुरस्कार प्राप्त किया।

सभी विजेताओं को सम्मानित पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, आदरणीय खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी माननीय सांसद श्री अजय भट्ट जी द्वारा आकर्षक एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ध्रुव रौतेला,अपर निदेशक श्री अजय अग्रवाल, शक्ति सिंह संयुक्त निदेशक खेल, सहायक निदेशक राजेश ममगाई, सहायक निदेशक संजीव पौरी, प्रतीक जोशी जिला युवा कल्याण अधिकारी , श्रीमती रसिका सिद्दीकी, निर्मला पंत जिला क्रीड़ा अधिकारी, वरुण बेलवाल उप क्रीड़ा अधिकारी, सुरेश पांडे राष्ट्रीय धावक, मुकेश बेलवाल, प्रकाश गरजोला, डी एन कांडपाल, महेश फर्त्याल, महेश बिष्ट, त्रिलोक, देवेंद्र भट्ट, तनुजा आर्य,किशोर पाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *