Tue. Dec 3rd, 2024

1 नवंबर से होंगे कई बड़े बदलाव, लागू होंगे ये नए नियम, जानिए …

अगले महीने यानी 1 नवम्बर से कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। जिसमें रेलवे, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, कॉलिंग समेत अनेक सेक्टर में बदलाव होंगे जिससे आमजन पर असर पड़ेगा। कुछ नियमों से आम आदमी की जेब पर वित्तीय बोझ पड़ेगा वहीँ कुछ बदलाव फायदेमंद हो सकते हैं इसलिए आपको इन नियमों के बार में जानना बेहद जरूरी है।

दिवाली से बाद एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करने का ऐलान कर दिया है। IRCTC ने ट्रेन टिकट बुकिंग से संबंधित प्रक्रिया में भी संशोधन किया है। गैस सिलेंडर के कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। वहीं स्पैम कोल से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार नए नियम लागू करेगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड के ट्रांजैक्शन फीस में वृद्धि कर दी है। 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि यह चार्ज डिफेंस और गैलेन्ट्री कार्डों पर प्रभावी नहीं होगा। वहीं 1 दिसंबर से 50,000 रुपये से अधिक यूलिटीटी भुगतान पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज भरना होगा।

आईआरसीटीसी ने रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव कर दिया है। नए नियम 1 नवंबर से प्रभावी होंगे। अब यात्री 60 दिन पहले रिजर्वेशन टिकट करवा सकते हैं। इससे पहले 120 दिन पहले टिकट रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू होती थी।

मार्केट रेगुलेटर सेबी 1 नवंबर से म्यूचुअल फंड यूनिट के लिए नए इन्साइडर नियम लागू करने जा रहा है। इसके तहत एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के फंड में नामित व्यक्तियों और उनके करीबी रिश्तेदारों की ओर किए गए 15 लाख रुपये से अधिक के ट्रांजैक्शन की जानकारी अनुपालन अधिकारी को देनी होगी। इसके लिए 2 दिन का समय दिया जाएगा।

महीने के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों पर निर्धारित करती हैं। दिवाली के बाद एलपीजी गैस के भाव में बदलाव हो सकता है। बता दें कि अक्टूबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी। घरेलू एलपीजी की कीमत स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *