देश के दस सबसे महंगे राज्यों की सूची जारी, उत्तराखण्ड को आठवां स्थान
उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की चुनावी राजनीति को हवा देने वाली महंगाई दर(Inflation Rate) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरी इलाकों में ज्यादा महंगाई दर्ज की गई है। केंद्रीय सांख्यिकी एंव कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस(NASO) के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer price index) के ताजा आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है। राज्य के शहरी क्षेत्रों में महंगाई की दर 7.62 प्रतिशत आंकी गई है, जो पहले 6.64 प्रतिशत थी।महंगाई के मामले में 10 राज्यों में उत्तराखण्ड (Uttarakhand) को आठवां स्थान मिला है।
यह भी पढ़ेः देहरादून खाद्य निर्माण इकाइयों में FDA का छापा
प्रदेश में साल के आखिरी महीने और साल के पहले महीने के बीच महंगाई दर (Inflation Rate) 6.38 प्रतिशत हो चुकी है, जो पहले 5.83 प्रतिशत थी। आंकड़ों में ये भी खुलासा हुआ है कि देश में दिसंबर माह में महंगाई नेे 5.59 फीसदी से उछाल मारकर जनवरी में 6.01 फीसदी जा पहुंची 22 राज्यों की सूची में हरियाणा में उपभोक्ता वस्तुओं के दाम सबसे ज्यादा हैं। हरियाणा में महंगाई की दर बाकी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है जो 7.23 प्रतिशत है। हरियाणा के बाद महंगाई के मामले में दूसरा स्थान पश्चिम बंगाल है यहां 7.11 फीसदी महंगाई है। इस रेस में पंजाब सबसे पीछे है, 4.09 फीसदी महंगाई दर के साथ पंजाब सबसे कम महंगाई दर वाला राज्य है। वहीं उत्तराखण्ड के पड़ोसी राज्य हिमाचल और उत्तरप्रदेश महंगाई के मामले में उत्तराखंड से आगे हैं। हिमाचल में महंगाई दर 6.72 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 6.71 फीसदी है।
यह भी पढ़ेः तो इसलिए याद रखा जाएगा उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव, जानिए पूरी खबर..
महंगाई में शहरी क्षेत्र सबसे आगे
भले ही सबसे महंगा राज्य हरियाणा हो लेकिन अगर आंकड़ों में गौर करें तो देश के शहरी क्षेत्रों में महंगाई के मामले में उत्तराखण्ड (Uttarakhand) सबसे अव्वल है। पहाड़ी राज्य के शहरी क्षेत्रों में महंगाई कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल से भी अधिक है। हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में 6.03 प्रतिशत रही। वहीं हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक महंगाई दर आंकी गई। ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा की महंगाई दर (Inflation Rate) 8.23 फीसदी है।
यह भी पढ़ेः कर्नाटक हिजाब विवाद ने उत्तराखण्ड में दी दस्तक, देहरादून में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन
सबसे अधिक महंगाई वाले 10 राज्य
राज्य महंगाई दर
Hariyana 7.23
West Bengal 7.11
Jammu Kashmir 6.74.
तेलंगाना/हिमाचल 6.72
Uttar Pradesh 6.71
Madhya Pradesh 6.52
Maharashtra 6.47
Uttarakhand 6.38
Karnataka 6.20
Jharkhand 6.19
Uttarakhand के गांवों में महंगाई की दर शहरी क्षेत्रों की तुलना में काफी कम है, जो 5.71 प्रतिशत है।