दो अक्टूबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आदेश जारी…
उत्तराखंड में दो अक्टूबर शराब की दुकानें बंद रहेगी। महात्मा गांधी जयंती दो अक्टूबर को देहरादून सहित कई जिले में शराब की दुकानें बंद रहेंगे। इसके आदेश जारी किए गए। इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान पुलिस व आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे जांच करें और बिक्री की स्थिति में कार्रवाई करें।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून डीएम सोनिया के बाद आज पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने भी शराब की बंद रखने के आदेश जारी किए है। बताया जा रहा है कि जारी आदेश में जनपद स्तर पर संचालित आबकारी से संबंधित समस्त अनुज्ञपि मदिरा, देशी और विदेशी तथा बियर की बिक्री पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश में लिखा है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में देसी मदिरा विदेशी मदिरा एवं बियर की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
गौरतलब है कि ड्राई डे धार्मिक आयोजनों त्योहार और महापुरुषों की जयंती के सम्मान में घोषित किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाश पर भी शराबबंदी रहती है। ड्राई डेज सरकारी और राजकीय अवकाश वाले दिन भी ड्राई डे रहता है। दो अक्तूबर महात्मा गांधी की जयंती के साथ अहिंसा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। यह राष्ट्रीय अवकाश भी है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के साथ ये नेशनल हॉलीडे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के ज्यादातर संस्थान बंद रखे जाते हैं।