Thu. Nov 21st, 2024

विधानसभा चुनाव 2022- जे पी नड्डा और निशंक की मुलाकात क्यों थी खास, जानिए

देहरादून: उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव(Assembly election) के परिणाम हम सबके सामने होंगे। इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां सरकार बनाने के गुणा भाग करती नज़र आ रही है। खासकर बीजेपी, जिसमें सभी दिग्गज नेताओं को दिल्ली तलब किया जा रहा है। इसी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का भी नाम है, जिन्होंने में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

ये भी पढ़ेः HNB के लिए गौरव का क्षण, छात्रों की खोज को NASA की स्वीकृति

प्रदेश में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलना बीजेपी के कमजोर पक्ष की ओर इशारा कर रहा है और यहीं पार्टी के लिए चिंता का विषय भी है। वहीं इस बार मोदी का जादू प्रदेश में कम ही देखने को मिल रहा है। मतदाता मोदी लहर के मुकाबले स्थानीय मुद्दों को अधिक वरीयता दे रहे हं। ऐसे में अगर बीजेपी विधानसभा चुनाव(Assembly election) में बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाती है, तो बीजेपी आलाकमान अभी से अपने प्लान बी पर काम कर रहा है.

ये भी पढ़ेःराशन कार्ड उपभोक्ता जान लें नए नियम, आपके काम की खबर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरिद्वार सांसद निशंक की मुलाकात के यही सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. हरिद्वार जिले में बसपा और निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा रहा है. जहां साल 2002 में बसपा ने यहां आठ सीटों पर परचम लहराया था. वहीं, साल 2007 में सात और 2012 में बसपा के खाते में तीन सीटें आई थी. वहीं, साल 2017 में बसपा उम्मीदवार यहां अपना खाता नहीं खोल पाए.

ये भी पढ़ेःसमाचार चैनल की एंकर ने आत्महत्या की कोशिश का बनाया वीडियो, पुलिस ने बचाई जान

हालांकि, बीजेपी को लगता है कि इस बार हरिद्वार जिले से चुनाव में बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी कुछ सीटों से जीतकर आ सकते हैं. ऐसे में अगर बीजेपी को सरकार बनाने में इन विधायकों की जरूरत पड़ी तो इन्हें साधने के लिए बीजेपी निशंक को आगे कर सकती है. सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के यही सियासी मायने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *