जानिए कौन हैं भारत के टॉप 5 You Tubers और क्या है उनकी कमाई
भारतीय अर्थव्यवस्था में यूट्यूबर्स(you tubers) भी अब अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब क्रिएटर्स ने 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के यूट्यूबर्स ने 6,83,900 फुल टाइम नौकरियों के बराबर जीडीपी को मजबूत किया है। आइये जानते है इनके बारे में….
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग! वीडियो वायरल
भारत के टॉप-5 यूट्यूबर्स
भारत के टॉप-5 यूट्यूबर्स(you tubers) में गौरव चौधरी पहले नंबर पर हैं। गौरव चौधरी को दुनिया टेक्निकल गुरुजी के नाम से जानती है। गौरव अपने चैनल टेक्निकल गुरुजी पर टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो बनाते हैं। टेक्निकल गुरूजी चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 2.19 करोड़ से अधिक है। गौरव चौधरी का दुबई में कारोबार है और उनके पास लग्जरी कारों कलेक्शन भी है। यूट्यूब से गौरव चौधरी की सालाना कमाई करीब 25 करोड़ रुपये है। भारत में कमाई के मामले में टॉप-5 यूट्यूबर की लिस्ट में 5 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर अमित भड़ाना, तीसरे में निशा मधुलिका चौथा नंबर कैरी मिनाटी और पांचवे स्थान पर आशीष चंचलानी हैं।