एसडीजी इंडेक्स 2023-24

Thu. Sep 19th, 2024

12 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा, पंजाब से किया गिरफ्तार

रुद्रपुर: हत्या के मामले में चल रही तलाश 12 साल बाद खत्म हुई। नानकमत्ता क्षेत्र में 12 साल पहले हुई हत्या(murder) के आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार(arrest) किया है। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी पर 10 हजार के ईनाम का भी ऐलान किया गया था।

ये भी पढ़ेः बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई का बड़ा एलान, जानिए कहां आयोजित होंगी परिक्षाएं

क्या था पूरा मामला
साल 1995 में नानकमत्ता क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते जरनैल सिंह ने मक्खन सिंह की गोली मार कर हत्या(murder) कर दी थी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार(arrest) भी किया गया था। लेकिन बाद में नैनीताल हाईकोर्ट से आरोपी को जमानत मिल गई। इस दौरान मामले की सुनवाई जिला अदालत में चल रही थी, सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने जरनैल सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई और आरोपी की जमानत याचिका खारिज हो गई। सजा की जानकारी मिलते ही आरोपी अपने परिवार समेत फरार हो गया। जरनैल सिंह के खिलाफ कई वारंट भी जारी हुए, जिसके बाद एसएसपी ने आरोपी पर दस हजार के ईनाम का एलान कर दिया। पुलिस की ओर से आरोपी की तलाश जारी रही, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली, इसी बीच मुखबिर से जरनैल सिंह के पंजाब में होने की जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर पुलिस अधिकारी द्नेवारा एक टीम का गठन किया गया और पंजाब पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा।

ये भी पढ़ेः बाजार से क्यों गायब हो रहे हैं दो हज़ार के नोट, जानिए कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *