Fri. Apr 18th, 2025

खटीमा- वन्य जीव संघर्ष में गुलदार की मौत, दो बाघ और गुलदार के बीच हुआ था संघर्ष

खटीमा – खटीमा के सुरई वन रेंज में वन्य जीव संघर्ष में दो टाइगर(tiger)के हमले में गुलदार(guldar) की मौत का मामला सामने आया है। गुलदार को मारने के बाद कई घंटों गुलदार के शव के पास दोनो टाइगर मंडराते रहे। जंगल गस्त के दौरान वन कर्मियों ने जहां गुलदार के शव को देखा।

ये भी पढ़ेंःउधमसिंह नगर- पुलिसकर्मियों ने की युवक की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

वही इसकी सूचना रेंजर सुरई सुधीर कुमार को दी।जिसके उपरांत रेंजर व एसडीओ वन कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।लेकिन गुलदार के शव के पास दो टाइगर्स के घंटो बने रहने के चलते गुलदार(guldar) के शव को नही उठाया जा सका।वही घन्टो की मशक्कत के बाद वन विभाग ने गुलदार के शव को टाइगर के कब्जे से छुड़ाया कर दो डॉक्टरों के पैनल से गुलदार का पोस्टमार्टम कराया।जिसके उपरांत गुलदार के शव का सुरक्षित जला दिया गया। वही वन अधिकारियों के अनुसार दो टाइगर के साथ संघर्ष में गुलदार को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *