Fri. Nov 22nd, 2024

कर्नाटक हिजाब विवाद ने उत्तराखण्ड में दी दस्तक, देहरादून में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन

देहरादून। कर्नाटक (karnataka) से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab Controversy) ने देहरादून (Dehradun)में भी दस्तक दे दी है। राजधानी में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। हिजाब (Hijab) पर पाबंदी के विरोध में महिलाओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉 हरदा का वर्दी प्रेम, पुलिसकमिर्यों को दिया पे ग्रेड में बदलाव का वचन

सभी महिलाएं तकरीबन 11 बजे पुराना बस अड्डा परिसर में एकत्रित हुईं। जानकारी मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। हिजाब पर पाबंदी (Hijab Controversy) के विरोध में महिलाओं ने नारेबाजी की और हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली। प्रदर्शन करते हुए महिलाएं जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंची। इस दौरान आम आदमी पार्टी की नेता रजिया बेग भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि हिजाब मुस्लिम महिलाओं का इस्लामिक हक है जो उनसे नहीं छीना जा सकता। हमारा संविधान हमें अपने पसंद के पहनावे का हक देता है।

यह भी पढ़ें 👉 राकेश टिकैत ने आखिर क्यों कहा कि सीएम धामी के चुनावी क्षेत्र में डालूंगा डेरा, जानिए पूरी खबर

इस दौरान तंजीमे रहनुमाई मिल्लत के केंद्रीय अध्यक्ष और यूकेडी नेता लताफत हुसैन ने कहा कि हिजाब (hijab) मुस्लिम महिलाएं अपनी मर्जी से पहनती हैं और उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ राजनीतिक दल इस मसले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि देश के सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने और धार्मिक समानता को ध्यान में रखते हुए ड्रेस कोड बनाए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *