राज्यसभा चुनाव: उत्तराखंड से निर्विरोध चुनी गई कल्पना सैनी
देहरादून। उत्तराखंड में बीजेपी को दोहरी खुशी मिली है। प्रदेश में जहां एक ओर उपचुनाव में धामी की जीत का जश्न है, तो वहीं दूसरी और राज्यसभा की एक सीट के लिए बीजेपी के प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी को निर्विरोध चुन लिया गया है। उत्तराखंड विधानसभा में सचिव शैलेंद्र सिंगल द्वारा ने प्रमाण पत्र दिया गया। जहां एक और बीजेपी को दो दोहरी जीत मिली है। तो वहीं कांग्रेस को दोहरी हार का सामना करना पड़ रहा है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा सांसद के लिए उत्तराखंड से कल्पना सैनी को निर्विरोध चुन लिया गया है। सैनी के सामने किसी भी अन्य प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था। बीजेपी प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी का निर्विरोध निर्वाचन तय ही माना जा रहा था। क्योंकि कांग्रेस ने संख्या बल कम होने के कारण चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं उतारा। डॉ कल्पना सैनी उत्तराखंड की ऐसी दूसरी महिला हैं जिन्हें राज्यसभा जाने का मौका मिला है। इससे पहले मनोरमा डबराल कांग्रेस की टिकट पर राज्यसभा जा चुकी है।