जल जीवन मिशनः कार्यों में अनियमितता पर डीएम नाराज, इन्हें लगाई फटकार , दिए ये निर्देश… - Dehradun Mirror
Mon. Mar 3rd, 2025

जल जीवन मिशनः कार्यों में अनियमितता पर डीएम नाराज, इन्हें लगाई फटकार , दिए ये निर्देश…

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना में जमकर धांधली का खेल चल रहा है। उत्तराखंड के कोटद्वार में इस योजना में धांधली की खबरों के बीच अब नैनीताल से भी ऐसी ही खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां डीएम के निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों में अनियमितता पाई गई है। जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही भली प्रकार कार्य करने के निर्देश भी दिए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल  ने सोमवार को भीमताल ब्लॉक के अलचौना ग्राम में स्थलीय निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान उन्होंने जलजीवन मिशन योजना  के अन्तर्गत होने वाले कार्यों का 9 किलोमीटर पैदल चलकर जायजा लिया। यहां योजना के तहत बिछाई गई पाईप लाइनों का कार्य मानकों के अनुसार नही था। जिसपर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को अधिशासी अभिंयता के स्पष्टीकरण के साथ ही ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश मौके पर दिये।

उन्होंने कहा जहां-जहा कमिया पांई गई हैं एक सप्ताह के भीतर कार्य दोबारा करने के भी निर्देश मौके पर दिये, साथ ही जिन स्थानों पर वाटर रिजर्ववेयर प्रारम्भ नही करने पर कडी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि वाटर रिजर्ववेयर कार्य एक सप्ताह के भीतर प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जनपद नैनीताल मे गतिमान समस्त जलजीवन मिशन की योजनाओं को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में समितियां गठित करते हुये भौतिक सत्यापन कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *