Financial Year 2026-2027 तक भारत की GDP वृद्धि दर 6.5 से 7 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान - Dehradun Mirror
Thu. Apr 3rd, 2025

Financial Year 2026-2027 तक भारत की GDP वृद्धि दर 6.5 से 7 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान

india-gdp

भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) वृद्धि दर 2027 तक सालाना 6.5 से 7 प्रतिशत के बीच बढ़ने का अनुमान है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार संरचनात्मक सुधार और अच्छी आर्थिक संभावनाएं भारत की आर्थिक वृद्धि में सहायता करेंगी। मजबूत बैंक पूंजीकरण के साथ ऊंची मांग से बैंक ऋण वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

बात दें कि रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पहले कहा था कि देश की आर्थिक वृद्धि बरकरार है। उन्होंने कहा कि Financial year 2024-25 में भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) वृद्धि 7.2 प्रतिशत रहने की संभावना है।

S&P Global Ratings, एसएंडपी ग्लोबल की एक अग्रणी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है जो निगमों, सरकारों और वित्तीय संस्थानों सहित विभिन्न संस्थाओं के लिए साख का स्वतंत्र मूल्यांकन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *