Thu. Nov 21st, 2024

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की जल्द होगी भारत वापसी, केंद्र सरकार की तैयारी तेज

यूक्रेन(ukraine) में फंसे भारतीयों की वतन वापसी को लेकर भारत सरकार(Indian government) लगातार प्रयासरत है। भारतीयों की वापसी के लिए हवाईसेवा की व्यवस्था की जा रही है। यूक्रेन और रोमानिया की सीमा तक पहुंचने वाले भारतीयों को भारत सरकार के अधिकारियों की मदद से बुखारेस्ट लाया जाएगा और वहां से एयर इंडिया की हवाईसेवा के माध्यम से वतन वापसी कराई जाएगी।

ये भी पढ़ेः ब्रेकिंगः यूक्रेन से बातचीत को तैयार रूस, कहा-पहले लड़ाई पर लगाए विराम

दो उड़ानों के माध्यम से होगी वतन वापसी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारत सरकार(Indian government) की ओर से यूक्रेन में फंसे भारतियों को सुरक्षित निकालने के लिए हवाई उड़ान भरने की तैंयारी कर ली है। इसके लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गई है,  बुखारेस्ट के लिए दो और बुडापेस्ट के लिए एक उड़ान के जरिए वतन वापसी की जाएगी।

ये भी पढ़ेःयूक्रेन में फंसे लोगों की वतन वापसी के प्रयास तेज, सीएम धामी ने बनाया नोडल अधिकारी, टोल फ्री नंबर किया जारी

मेडिकल छात्रों के लिए आईएएम आया सामने 

इंडियन मेडिकल एसोशिएशन यानि आईएमए मेडिकल छात्रों की सुरक्षा के लिए आगे आया है। इसके लिए आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने अपील की है कि ऐसे छात्र जो यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए एक हेल्पडेस्क तैयार किया जाए और उन्हें वित्तीय मदद भी मुहैया कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *