Thu. Nov 21st, 2024

इंडियन आर्मी भर्ती 2022-सेना में जाने का सुनहरा अवसर, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

इंडियन आर्मी भर्ती 2022(Indian Army Recruitment 2022)- अगर आप रोज़गार की तलाश में है और आर्मी में जाकर देश की सेवा करना आपका सपना है तो ये खबर आपके काम की है। इंडियान आर्मी(Indian Army) ने ग्रुप सी(group c) के लिए भर्तियां निकाली गई है।

इन पदों पर निकली हैं भर्तियां
भारतीय सेना ने इंडियन आर्मी ग्रुप सी(Indian army group c) के 47 पदों के लिए भर्ती निकाली है।
इसमें चौकीदार के 4 पद
रसोइए के 11 पद
धोबी के 11 पद
नाई के 19 पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः बड़ी खबरः आलाकमान के बुलावे पर निशंक दिल्ली रवाना, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

कौन कर सकता है आवेदन
Indian Army group c vacancy के लिए apply करने से पहले ध्यान दें कि नाई, धोबी तथा चौकीदार के पदों के लिए apply करने के लिए आपका 10 वीं पास होना जरूरी है। LDC के पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपका 12 वीं पास होना जरूरी है, साथ में आपको अंग्रेजी टाइपिंग भी आनी चाहिए साथ ही आपकी टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी जरुरी है।

ये भी पढ़ेःनवविवाहिता की मौत पर सवाल, दहेज के लिए हत्या का आरोप

कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। इंडियन आर्मी ग्रुप सी वैकेंसी के लिए आपको Indian army की official website’ indianarmy.nic.in’ पर जाकर आवेदन करना होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *