थॉमस कप: भारत ने पहली दफा दर्ज की जीत, रचा इतिहास
देहरादून। भारत ने पहली बार थॉमस कप जीत लिया है। भारत में 14 बार के चैंपियन रे इंडोनेशिया की टीम को हराकर यह कप अपने नाम किया है। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने बैडमिंटन में इंडोनेशिया को 3-0 से मात दी। इस टूर्नामेंट मैं भारत में पहली बार फाइनल खेला।
भारत ने पांच मुकाबलों में से लगातार तीन में जीत हासिल की। इनमें से दो सिंगल्स और एक डबल्स शामिल हैं। भारतीय टीम की इस जीत के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय टीम के लिए एक करोड़ की इनामी धनराशि की घोषणा की है। भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी और उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को अपना पहला थॉमस कप जीतने में मदद की। लक्ष्य ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से ना केवल उत्तराखंड को बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।