चीन के खिलाफ भारत और दक्षिण अफ्रीका हुए सफल, WTO के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में चीन के नेतृत्व वाले प्रस्ताव को रोका
भारत और दक्षिण अफ्रीका ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) की बैठक में चीन के प्रमुख प्रस्ताव को रोकने में सफलता प्राप्त की है। इसके बाद निवेश सुविधा विकास समझौते को मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के अंतिम दस्तावेज़ में शामिल करने की संभावना ख़त्म हो गई है।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञ और विश्व व्यापार अध्ययन केंद्र के पूर्व प्रमुख अभिजीत दास ने कहा कि भारत ने निवेश सुविधा विकास समझौते के बारे में कई चिंताएं व्यक्त की थी। भारत ने कहा कि यह प्रस्ताव संगठन के दायरे में नहीं है और यह मराकाश समझौते के अंतर्गत एक व्यापार मुद्दा नहीं है। भारत ने ये भी कहा कि इस प्रस्ताव को विश्व व्यापार संगठन (WTO) के सभी सदस्यों से समर्थन न मिलने के कारण यह औपचारिक मानदंडों को पूरा नहीं करता।