आईएनडीआईए गठबंधन ने केंद्र में सरकार बनाने की रणनीति पर किया मंथन - Dehradun Mirror
Thu. Apr 3rd, 2025

आईएनडीआईए गठबंधन ने केंद्र में सरकार बनाने की रणनीति पर किया मंथन

I.N.D.I.A-Alliance

नई दिल्ली। बुधवार को आईएनडीआईए गठबंधन (I.N.D.I.A) के सहयोगियों ने केंद्र में सरकार बनाने की रणनीति पर मंथन किया। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सरकारी आवास पर हुई।

बैठक के दौरान खड़गे ने कहा कि जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ गया है। उन्‍होंने कहा कि यह मोदी के लिए भारी राजनीतिक क्षति और नैतिक हार है। खड़गे ने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों के प्रति समर्पित सभी दलों का स्वागत करता है।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, राष्‍ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता डी. राजा, एनसीपी प्रमुख, शरद पवार, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन, आप के संजय सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा की कल्पना सोरेन और झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *