उत्तराखंड में यहां इनकम टैक्स की छापेमारी, मचा हड़ंकप… - Dehradun Mirror
Tue. Mar 4th, 2025

उत्तराखंड में यहां इनकम टैक्स की छापेमारी, मचा हड़ंकप…

Income Tax Raid: उत्तराखंड में सीबीआई के बाद अब आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार सुबह से ही विभाग की टीम हरिद्वार पहुंची है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एक कंपनी में इनकम टैक्‍स की छापेमारी हुई है। जिससे हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम ने शनिवार को भगवानपुर स्थित एक इंडस्ट्रीज पर छापा मारा। इस दौरान कंपनी के स्टाफ को न तो बाहर जाने दिया गया और न ही किसी को अंदर आने की अनुमति ही दी गई। टीम यहं जानकारी जुटा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को लालकुर्ती स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआइ की टीम पहुंची। सीबीआइ की टीम ने कैंटोनमेंट बोर्ड में घंटों तक छानबीन की। सीबीआइ की यह टीम देहरादून से आई थी। टीम में आठ सदस्य थे। जिनमें से तीन सदस्य बाहर खड़े रहे। जबकि पांच सदस्य अंदर कार्यालय में दस्तावेज खंगालते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *