Mon. Nov 25th, 2024

जिनके नाम पर पार्टियां लड़ रही थी चुनाव उन्हे मिली हार

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है (Uttrakhand)के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) चुनाव हार गए हैं। धामी वर्तमान में उत्तराखंड (Uttrakhand) के सीएम थे साथ ही खटीमा से चुनाव लड़ रहे थे। आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट (Khatima)से लगातार पीछे चल रहे थे। धामी उत्तराखंड( Uttrakhand)के तीसरे सीएम(CM) हैं। उत्तराखंड(Uttarakhand) के शुरुआती रुझानों में बीजेपी(BJP) फिलहाल 40 और कांग्रेस(Congress) 28 सीटों पर आगे हैं। वहीं 2 सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाई हुई हैं। उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी एक चर्चित और युवा चेहरा के रूप में उभरकर सामने आए थे। लेकिन वोट की चोट से धरासाई हो गए। अब देखना होगा की बीजेपी हाईकमान (high kaman) उन्हें मुख्यमंत्री बनाता है या नहीं।

वहीं,खटीमा (Khatima) से पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) दो बार पहले भी यहां से एमएलए रह चुके हैं। पिछले साल पुष्कर सिंह धामी पर बीजेपी ने विश्वास जताया और उन्हे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई, 45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड राज्य के सबसे युवा सीएम रहे।
आपको बता दें कि दूसरी तरफ कांग्रेस(Congress) के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat)को भी लालकुआं सीट से हार का सामना करना पड़ा है। और आम आदमी पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल (Ajay kothiyal) भी चुनाव हार गए हैं। यह तीनों अपनी-अपनी पार्टी के चेहरे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *