Thu. May 1st, 2025

आईआईएम काशीपुर के छात्र की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम..

Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसो का सिलसिला थम नही रहा है। काशीपुर में सड़क हादसे ने दिवाली से पहले एक घर का चिराग बुझ गया। बताया जा रहा है कि देवस्थली कॉलोनी रामनगर के निवासी 26 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। जवान बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आईआईएम काशीपुर का छात्र अपने कमरे पर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक पर टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रंजन ठाकुर पुत्र रामलोचन ठाकुर मूल रूप से भोजपुर बिहार का निवासी के रूप में हुई है। युवक बीटेक पास है और दिल्ली स्थित एक कंपनी में सहायक प्रबंधक था।

बताया जा रहा है कि  युवक छह महीने पहले ही आईआईएम काशीपुर से पीएचडी के लिए आया था। मृतक रंजन तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को शव सौंप दिया गया। परिजनों में जवान बेटे की मौत से कोहराम मच गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *