Sat. Nov 16th, 2024

आईएफएस अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ये आदेश हुए जारी…

उत्तराखंड में शासन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। वन विभाग में आज आईएफएस अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि देहरादून वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी के पद पर तैनात नीतीश मणि त्रिपाठी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके आदेश जारी किए गए है।

बताया जा रहा है कि नीतीश मणि त्रिपाठी को शासन ने संयुक्त निदेशक राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जारी आदेश में लिखा है कि नीतीश मणि त्रिपाठी ( भारतीय वन सेवा उत्तराखण्ड संवर्ग ) , प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून वन प्रभाग , देहरादून को उनके वर्तमान पदभार के साथ – साथ तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक संयुक्त निदेशक , राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय देहरादून का प्रभार अतिरिक्त रूप से प्रदान किया जाता है

इस अतिरिक्त प्रभार के लिए उन्हें किसी भी प्रकार के अतिरिक्त वेतन / भत्ते आदि अनुमन्य नहीं होंगे ।  आदेश में उन्हें तत्काल अपने नवीन पद पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए है। गौरतलब है कि नीतीश मणि त्रिपाठी इससे पूर्व नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी रहे जहां अवैध खनन में अंकुश लगाकर सर्वाधिक राजस्व वसूलने में वह अव्वल अफसर साबित हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *