प्रचंड गर्मी के मौसम में भी उत्तराखंड के इस हिस्से में हो रहा है भारी हिमपात
एक तरफ जहां पूरा देश प्रचंड गर्मी की तपिश में तप रहा है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र,लोकपाल घाटी में पवित्र सप्त श्रृंग हिम शिखरों के मध्य स्तिथ दण्डी पुष्कर्णी लोकपाल तीर्थ और हेमकुंड साहिब में अप्रैल माह के अंतिम चरण में भी बर्फबारी हो रही है।
करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर लोकपाल हेमकुंड साहिब में अभी भी आठ से दस फिट बर्फ मौजूद है। पवित्र अमृत सरोवर,दंडी पुष्करणी झील,और निशान साहिब,गुरुद्वारा, और लंगर भी बर्फ से ढका हुआ दिख रहा है। हालांकि अभी यहां कपाट 22 मई को खुलने है।
बावजूद इसके गोविंद धाम से ऊपर आस्था पथ पर यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने हेतु भारतीय सेना के जवानों की टीम युद्ध स्तर पर बर्फ हटाने पर जुटी हुई है।