हरदा का वर्दी प्रेम, पुलिसकमिर्यों को दिया पे ग्रेड में बदलाव का वचन
पूर्व मुख्यमत्रीं हरीश रावत (Harish Rawat) का वर्दी प्रेम एक बार फिर खुलकर सामने आया है। सोशल मीडिया के माध्यम से हरीश रावत ने पुलिसकर्मियों से वादा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनके पे ग्रेड में बदलाव किए जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के कार्य की किसी अन्य सेवा से तुलना नहीं की जा सकती। हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए जो हाथ रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों उन्हें अपने हक के लिए ना लड़ना पड़े, इसका ख्याल हमें रखना होगा साथ ही पुलिसकर्मियों की मांगों को राजनीति से परे होकर सोचने की जरुरत है।
हरदा (Harish Rawat) ने ये भी कहा कि पुलिसकर्मी 24 घंटे सातों दिन राज्य की सेवा में अग्रसर हैं ऐसे में उनकी स्थिति और गुणवत्ता की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है, अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता वापसी होती है तो पुलिसकर्मियों की मांगों को वरीयता दी जाएगी और शीघ्र ही उसका निस्तारण भी किया जाएगा। अपने विश्वास को जाहिर करते हुए हरीश रावत ने कहा कि सूबे में नई सरकार बनने जा रही है, आप हमें समय दे हम वचनबद्ध हैं और अपने हर वादे को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं।