हल्द्वानीः दहेज ना मिलने पर तीन तलाक, 8 महीने की गर्भवती है पीड़िता - Dehradun Mirror
Fri. Apr 4th, 2025

हल्द्वानीः दहेज ना मिलने पर तीन तलाक, 8 महीने की गर्भवती है पीड़िता

हल्द्वानी: भले ही तीन तलाक(Triple talaq) अपराध है बावजूद इसके तीन तलाक का अस्तित्व आज भी समाज में है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है नैनीताल जिले के हल्द्वानी से, जहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत की है।

ये भी पढ़ेंःइंडियन आर्मी भर्ती 2022-सेना में जाने का सुनहरा अवसर, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। दहेज(dowry) में बाइक ना मिलने पर वो नाराज था। इसी कारण उसने तीन तलाक देते हुए घर से बेदखल कर दिया। महिला गर्भवती भी है। पीड़िता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंःबड़ी खबरः आलाकमान के बुलावे पर निशंक दिल्ली रवाना, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पीड़िता का निकाह 14 मई 2021 को अब्दुल कादिर से हुआ था। पीड़िता का कहना है कि उसके परिवार वालों ने अपनी सामर्थ के हिसाब से दहेज भी दिया। लेकिन ससुराल पक्ष से दहेज(dowry) की मांग लगातार की जाती रही। मांग पूरी ना होने पर उन्होंने ससुराल पक्ष ने पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला का ये भी आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसपर गर्भपात का दबाव भी बनाया। लेकिन जब उसने इससे इंकार कर दिया तो उसे तीन तलाक(Triple talaq) देकर घर से निकाल दिया।

ये भी पढ़ेंःनवविवाहिता की मौत पर सवाल, दहेज के लिए हत्या का आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका देवर उसके साथ छेड़खानी भी करता था, और सास ससुर प्रताड़ित करते थे। पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *