उत्तराखंड में शासन-प्रशासन अलर्ट, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में रविवार देर रात से हो रही लगातार बारिश के बाद नुकसान की खबरें सामने आई है। कई लोगों की मौत की खबरे है। ऐसे में सीएम धामी ने शासन-प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। दूसरी ओर दून सहित कई जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत व उधमसिंहनगर जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। राज्य के बाकी हिस्सों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकरने व तीव्र बौछार होने की संभावना है। ऐसे में सीएम धामी ने शासन प्रशासन को अलर्ट करते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद देने की बात कही है। उन्होंने भारी बारिश को लेकर सभी जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोशिश यही है कि आम जनता को परेशानियां कम से कम हो।
गौरतलब है कि राज्य के लिए मॉनसून सीजन हमेशा ही आपदाओं से भरा रहता है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हो रही बारिश ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं आज सुबह देहरादून में मकान ढहने से आठ दिन के मासूम और दो महिलाओं की मौत हो गई है। नदी नाले उफान पर है। तड़के सुबह रिस्पना नदी उफान पर आ गई। जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया। तो वहीं सौंग नदी भी डरा रही है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई है।
बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-
- मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें।
- बरसात में नदी-नालों से दूर रहें।
- नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें।
- बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें।
- तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें।
- संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें।
- जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें।
- मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें।
- बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें।
- नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
- यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें।
- आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें।
- अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें।
- किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें।