Wed. Nov 20th, 2024

गूगल ने 2000 से अधिक पर्सनल लोन देने वाले एप किए बैन, जानें कारण…

आज हर हाथ में फोन दिख ही जाता है। फोन से कई तरह के अपराधिक मामले में भी सामने आते  है। ऐसे में गूगल ने बड़ी कार्रवाई की है।  बताया जा रहा है कि गूगल ने ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाले दो हजार से ज्यादा ऐप्स पर बैन लगा दिया है। अगर आप के भी फोन में ये ऐप है तो आप डीलिट कर दीजिए। आइए जानते है किन ऐप्स पर लगा है बैन और क्यों..?

मिली जानकारी के अनुसार कई ऐप्स पर ग्राहकों से झूठा दावा करने और गलत तरीके से लोन की रिकवरी करने के आरोप लगे हैं। भारत सरकार पर्सनल लोन देने वाले एप पर सख्ती बरत रही है और अब इस तरह के एप को लोन देने की इजाजत नहीं है। इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने गूगल से जवाब भी मांगा था। जिसके जवाब में गूगल ने 2000 से अधिक पर्सनल लोन देने वाले एप को बैन किया है।

वहीं बताया जा रहा है कि गूगल ने पर्सनल लोनिंग ऐप्स के नियमों में संशोधन किया है। साथ ही जिन ऐप्स पर यूजर्स की पर्सनल जानकारी चोरी करने और फिर उस पर्सनल जानकारी का इस्तेमाल करके लोन रिकवरी के आरोप हैं। ऐसे 2 हजार से भी ज्यादा मोबाइल एप को अपने प्ले स्टोर से हटाया है। बताया जा रहा है कि यह एप पर्सनल लोन ऑफर कर रहे थे और फिर रिकवरी के  लिए लोगों को ब्लैकमेल तक करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *