खुशखबरीः कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी… - Dehradun Mirror
Mon. Mar 3rd, 2025

खुशखबरीः कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी…

DA Hike:  केंद्र सरकार ने कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ा दिया है। पहले यह भत्ता 38 फीसदी के हिसाब से मिलता था, अब इसे 42 फीसदी कर दिया गया है। जिससे अब पेंशन और सैलरी बढ़ कर आएगी। शासन की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए है। आइए जानते है नए आदेश के हिसाब से अब किसे मिलेगी कितनी सैलरी..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जिस आदेश का इंतजार था, आखिरकार वह जारी हो गया है। सरकार ने डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) यानी महंगाई भत्ता को 4 फीसदी बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा केंद्रीय पेंशनभोगियों को भी मिलेगा।  पेंशनर्स को भी अब 38 की जगह 42 फीसदी के महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा। इसे मार्च की सैलरी के साथ ही अदा किया जाएगा। सरकार के डीए और डीआर बढ़ाने के फैसले से केंद्र सरकार के 1.17 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।

वहीं बताया जा रहा है कि अब बढ़े हुए एरियर के बाद अब अगर किसी कर्मचारी का वेतन 18 हजार रुपये है और डीए में चार फीसदी की वृद्धि हुई है तो 42 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में प्रति माह लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे। कर्मचारी का मूल वेतन 25 हजार रुपये है, तो उसे प्रतिमाह 1000 रुपये का फायदा होगा। जिस कर्मी की बेसिक सेलरी 35 हजार रुपये है, तो उसे प्रतिमाह 1400 रुपये ज्यादा मिलेंगे। एक लाख रुपये मूल वेतन पाने वाले कर्मियों को हर माह 4000 रुपये से ज्यादा का फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *