गूगल पे यूजर्स के लिए खुशखबरी, आसान किश्तों में मिल रहा है लोन

दिल्लीः अगर आप गूगल पे का प्रयोग करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। गुगल पे अपने यूजर के लिए एक सौगात लेकर आया है। अब घर बैठे-बैठे गूगल पे आपको पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है। लोन अप्लाई करने के बाद कुछ ही समय में गूगल पे आपको 1 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है। इस लोन को 36 महीने या अधिकतम 3 साल की आसान किश्तों में लौटाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेः फेसबुक की लोकप्रियता घटी, पहली बार कम हुई यूजर्स की संख्या
लोन के लिए ये है शर्ते
लोन के लिए जरूरी है कि आप गूगल पे का प्रयोग करते हों साथ ही आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए। अगर आप इस शर्तों को पूरा करते हैं तो कुछ ही समय में 1 लाख रुपये तक का लोन डिजिटिली तरीके से आपको मिल जाएगा। इसके अलावा तय शर्तों को ध्यान में रखते हुए प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स का चयन किया जाएगा और पहले उन्ही चयनित यूजर्स को लोन दिया जाएगा। जिसे आप 36 महीने या अधिकतम 3 साल की किश्तों में लौटा सकते हैं। डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप के तहत ये सुविधा उपलब्ध की जा रही है।
ये भी पढ़ेः तो इसलिए सीएम धामी पहुंचे दिल्ली दरबार, पढ़िए पूरी खबर
कैसे मिलेगा लोन
दरअसल गूगल पे ने डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक करार किया है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर डिजिटल पर्सनल लोन की सुविधा दे रही है। अगर आप प्री अप्रूव्ड लोन की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको Promotions के नीचे Money का ऑप्शन दिखेगा। यहां Loans ऑपशन पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद Offers का ऑप्शन खुलेगा। इसमें आपको DMI का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन में आपको ऑफर के तहत मिलने वाली रकम की जानकारी मिलेगी। इसके बाद आपको Application प्रोसेस पूरी करनी होगी। लोन अप्रूव होने पर रकम आपके बैंक खाते में आ जाएगी।