Thu. Nov 21st, 2024

फर्जीवाड़ाः जल निगम में नियुक्ति घोटाला, जांच पर उठे सवाल

देहरादूनः उत्तराखंड बनने के बाद कई घोटाले उजागर हुए हैं और अब एक ऐसा ही घोटाला(scam) जल निगम(water corporation) से जुड़ा हुआ सामने आया है. यह घोटाला(scam) 2005 का है जो कि अब सामने आ रहा है, पेयजल निगम(water corporation) में 2005 में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर की भर्ती की गई और यह भर्ती आरक्षित पदों पर हुई थी यानी कि ऐसे पद जो कि एससी, ओबीसी और महिला कोटे के लिए ही सुरक्षित रखे गए थे. इसके बावजूद इन सभी पदों पर यूपी, बिहार और दिल्ली के लोगों को नौकरी दे दी दे दी गई.

ये भी पढ़ेः देहरादूनः रेलवे स्टेशन में हाथी, वीडियो वायरल

पेयजल निगम में 2005 में पंजाब यूनिवर्सिटी को असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर की पदों की भर्ती का जिम्मा सौंपा गया था, जिसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी ने परीक्षा कराई और उसके बाद उन्होंने चयनित लोगों की सूची पेयजल निगम को दे दी. इसके बाद जल निगम स्तर पर एक चयन समिति गठित की गई तो दूसरी तरफ अभ्यार्थियों से प्रमाण पत्रों के साथ-साथ उनके सभी दस्तावेज भी मांगे गए. लेकिन इस जांच प्रक्रिया में जांच समिति ने गड़बड़ी की और दस्तावेजों की पड़ताल सही से नहीं की गई और यही वजह रही कि एससी, ओबीसी और महिला कोटे में उत्तराखंड से बाहर के असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियरों की भर्ती कर दी गई इसमें यूपी और दिल्ली के साथ ही बिहार के लोग भी शामिल रहे।

ये भी पढ़ेः पौड़ीः गुलदार का खौफ, वाइल्ड लाइफ और वन विभाग मुस्तैद

यह कहता है नियम
उत्तराखंड में आरक्षित पदों की नियुक्ति को लेकर नियम साफ है कि राज्य के आरक्षित पदों पर सिर्फ उत्तराखंड के लोगों को ही नियुक्ति दी जा सकती है इस में एससी एसटी ओबीसी, महिला, विकलांग पूर्व सैनिक समेत सभी आरक्षित पदों पर उत्तराखंड के लोग ही लाभ ले सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *