Sat. Apr 12th, 2025

पैसा निवेश के नाम पर पांच करोड की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी देहरादून से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि दो अभियुक्त द्वारा अधिक ब्याज का लालच देकर कंपनी में पैसा निवेश करने के नाम पर लोगो से की पांच करोड रूपये की धोखाधड़ी(fraud)। एक महिला एक पुरुष अभियुक्त गिरफ्तार(arrest)।

बता दे की वादी Praveen Singh Gusain पुत्र Surat Singh निवासी 225 विशाल कॉलोनी बंजारावाला थाना पटेल नगर देहरादून द्वारा दिनांक 02/09/2021 को थाना विकासनगर पर लिखित तहरीर देकर बाबत अभियुक्त गणों द्वारा शिकायतकर्ता व अन्य व्यक्तियों को अपनी कंपनियों में पैसा निवेश करने पर अधिक ब्याज सहित पैसा वापस करने का लालच मे बहलाना फुसलाना व दो – तीन माह तक व्यक्तियों को लाभ देकर पैसा देना बंद करना व करीब 05 करोड रुपए लेकर भाग जाना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *