Sat. Nov 23rd, 2024

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का गठन, सैकड़ो ने ली सदस्यता…

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के नाम का ऐलान करते हुए संयोजक शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि पार्टी  उत्तराखंड के निकाय चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी साथ ही उन्होंने लोकसभा की पांचो सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। भले ही ग्राम पंचायत चुनाव अभी दूर हैं लेकिन पहले ही सभी सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए जाएंगे।

सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि हालिया वर्षों के लगातार चुनावों में भाजपा कांग्रेस के बाद नोटा को सर्वाधिक वोट मिले हैं, इसका मतलब है कि क्षेत्रीय पार्टियां जनता का विश्वास जीतने मे नाकाम रहे हैं।

राजेंद्र पंत ने बताया कि उनको सभी क्षेत्रीय पार्टियों और जन संगठनों का भी साथ मिल रहा है तथा जल्दी ही सभी जिलों मे संगठन तैयार कर दिए जाएंगे।

इससे पहले सभी कार्यकर्ताओं ने कचहरी रोड स्थित  शहीद स्थल जाकर पुष्प अर्पित किये और स्व. गोविंद बल्लभ पंत की पुण्य तिथि पर भी श्रद्धासुमन चढाए।

इन्होने ली सदस्यता

पार्टी के नाम घोषणा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी मे शामिल हुए। इनमे से राजेंद्र पन्त, सुलोचना ईष्टवाल,मनोरमा चमोली, शशि दत्ता, उषा मोलासि, मंजु रावत, कलावती नेगी, श्रुति गुप्ता, चिरंजि लाल सेमवाल, आशीष उनियाल, अर्जुन भंडारी, मदोप सिंह पवार, सुमित सिंधवाल, मोहन गुसाईं,राजेंद्र प्रसाद भट्ट, राजेंद्र गुसाईं, विनोद कोठियाल, शैलेंद्र सिंह गुसाईं, गोविंद सिंह अधिकारी, संजय कुमार, जीवानंद भट्ट, बिना नेगी ,पदमा रौतेला, सुमित थपलियाल, अमित कुकरेती, सुरेंद्र सिंह चौहान, शिव सिंह, राधेश्याम, दिव्या चौहान, रंजना, यशोदा रावत, बेबी देवी, रूप सिंह रावत, आनंद सिंह रावत, गजेंद्र मोहन नेगी, दलवीर चंद्र रमोला, जयदेव उनियाल, मयंक वर्मा, मीना थपलियाल, रचना थपलियाल, जगदंबा बिष्ट, प्रियंका , राकेश जोशी, सौरभ चौहान, विपिन सोलंकी, ब्रह्मा शंकर, गुलशन कुमार, चंद्रभान, राकेश पांडे ,आयुष वालिया, अवधेश वालिया, कृष् शर्मा, सतीश प्रसाद धस्माना, उमेश चंद्र, प्रमोद डोभाल, कृष्ण मोहन ,गौतम राणा, प्रवीण कुमार, अंकुश, आयुष, अभय चौहान, ऋषभ ,वैभव अग्रवाल ,योगेश सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *