यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, पांच की मौत, 41 घायल… - Dehradun Mirror
Tue. Mar 4th, 2025

यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, पांच की मौत, 41 घायल…

Bus Accident: दर्दनाक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार सुबह एक हादसे से कई घरों में दिवाली की खुशियों में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर रविवार की सुबह 3 बजे बड़ा हादसा हो गया। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 41 यात्री घायल हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्राइवेट स्लीपर बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। रविवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे के चैनल नंबर 103-104 के स्‍लीपर बस पीछे से मौरंग लदे ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार पांच यात्रियों की मौत हुई है और 41 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीन क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग किया गया और उसमें फंसे घायलों को निकाला जा सका।

बताया जा रहा है कि स्लीपर बस के घायलों को सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के अस्पताल की इमरजेंसी ले जाया गया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *