BSF शिविर में गोलीबारी, जवान ने पहले अपने साथियों और फिर खुद को भी मारी गोली
पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल(BSF) के शिविर में हुई गोलीबारी(firing) में पांच जवानों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल(BSF) के कर्मी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 20 किलोमीटर दूर खासा इलाके में बल के भोजनालय में हुई। BSF प्रवक्ता ने बताया कि घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ेंःबीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट का दावा, बसपा और निर्दलीय विधायक संपर्क में, बीजेपी की सरकार बननी तय
अधिकारियों ने बताया कि जिन कर्मियों की मौत हुई, उनमें गोलीबारी(firing) करने वाला जवान भी शामिल है। इस घटना में मरने वाले जवानों में हेड कॉन्स्टेबल डीएस तोरसाकार, हेड कॉन्स्टेबल बलजिंदर कुमार, कॉन्स्टेबल रतन चांद भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक जवान घायल भी हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।