Fri. Apr 18th, 2025

14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के दिन रहेगा अवकाश

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन सरकार ने अवकाश घोषित कर दिया है। अमूमन इस दिन सरकारी कार्यालयों में अवकाश नहीं रहता। उत्तराखंड के राज्यपाल ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की ओर से जारी पत्र में विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान को किस दिन बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

लिहाजा शासकीय तथा अशासकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अर्ध निकायों, कारखाना अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत कारीगरों/मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान एवं दुकानों में कार्यरत मजदूरों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। पत्र में कहा गया है कि निर्वाचन की तिथि को इन क्षेत्रों में आने वाले सभी बैंक और सागर तथा उप कोषागार भी बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *