देहरादून खाद्य निर्माण इकाइयों में FDA का छापा
देहरादूनः आयुक्त खाद्य सुरक्षा (commissioner food security) और औषधि प्रशासन के निर्देश पर देहरादून खाद्य निर्माण इकाइयों में एफडीए (FDA) की टीम की ओर से छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुओं, मसालों के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भेजे। छापेमारी की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ेः तो इसलिए याद रखा जाएगा उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव, जानिए पूरी खबर..
दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुओं में मिलावट की रोकथाम के लिए ये कार्रवाई की गई। आयुक्त खाद्य सुरक्षा (commissioner food security) और औषधि प्रशासन आयुक्त डॉक्टर पंकज पांडे के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एफडीए (FDA) की फूड सेफ्टी अधिकारियों और एफडीए विजिलेंस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। मोहब्बेवाला क्षेत्र में श्री गणेश फ्लोर मिल, संजीवनी ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट, देवभूमि फूड प्रोडक्ट और हिम उत्थान फूड प्रोडक्ट निर्माताओं पर कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत सैंपलिंग ली गईी और निरीक्षण किया गया।
ये भी पढ़ेः कर्नाटक हिजाब विवाद ने उत्तराखण्ड में दी दस्तक, देहरादून में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने जानकारी दी कि कि छापेमारी के दौरान दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुएं जैसे आटा, मैदा, मसाला, दाल इसके अलावा धनिया, हल्दी पाउडर समेत शहद के सैंपल लिए गए। जिसे जांच के लिए भेज दिया गाया है। अधिकारी ने बाताया कि लैब की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जाएगा और अगर सैंपल में कोई कमी पाई गई तो संबंधित निर्माता के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।