Fri. Nov 22nd, 2024

EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, उत्तराखंड में हुआ इतने प्रतिशत मतदान…

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान सुबह सात बजे से जारी शाम पांच बजे तक जारी रहा। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ।  लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर एक तरफ जहां युवाओं में उत्साह नजर आया, तो वहीं,  बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे।  शाम पांच बजे तक पांचों लोकसभा सीटों पर 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ

अल्मोड़ा- 44.43 प्रतिशत
गढ़वाल- 48.79 प्रतिशत
हरिद्वार- 59.01 प्रतिशत
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर- 59.36 प्रतिशत

अगर जिलेवार वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो जानें कितनी हुई वोटिंग

टिहरी गढ़वाल- 51.01 प्रतिशत
उत्तरकाशी – 44.95
चमोली – 45.16
रूद्रप्रयाग – 45.07
टिहरी गढ़वाल- 36.03
देहरादून- 45.13
हरिद्वार – 51.94
पौड़ी गढ़वाल-40.87
पिथौरागढ़ – 37.46
बागेश्वर- 41.08
अल्मोड़ा- 36.54
चंपावत- 42.35
नैनीताल- 47.56
ऊधमसिंह नगर- 51.3

बता दें कि इस बार राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया था। बावजूद इसके कई बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से मतदान के लिए मना कर दिया। जिसके बाद कई दिव्यांग और बुजुर्ग मतदान केंद्रों पर अपनों के साथ पहुंचे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *