Fri. Nov 22nd, 2024

Exit poll: उत्तराखंड नेताओं की उड़ी नीद, सत्ता को पाने के गुणा भाग में लगे दिग्गज

देहरादून: चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आना है। उत्‍तराखंड विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने 60 पार तो कांग्रेस ने 48 से ज्‍यादा सीट पाने की उम्‍मीद जताई थी। वहीं इससे पहले कई एजेंसियों के एग्जिट पोल का रुझान आए है। इन रुझानों में किसी सर्वे के मुताबिक भाजपा तो किसी के अनुसार कांग्रेस की सरकार बन सकती है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान के बाद से ही उत्साहित कांग्रेस खुश होने के साथ ही आशंकित भी हो गई है। कांग्रेस को कुछ एक्जिट पोल में बहुमत नहीं मिलते देख पार्टी ने त्रिशंकु विधानसभा या विधायकों में तोड़फोड़ के अंदेशे को देखते हुए रणनीति बदली है। अब बैकअप प्लान तैयार कर नवनिर्वाचित विधायकों को राजस्थान भेजने पर विचार किया जा रहा है। वहीं एग्जिट पोल से एक तरफ जहां भाजपा खुश हो रही है आम आदमी पार्टी की भी उम्मीद जगी है हर सर्वे मे आम आदमी पार्टी की एक न एक सीट निकलती दिख रही है अब ये सीट काशीपुर की है या गंगोत्री की ये तो नतीजों के बाद साफ होगा।
एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस एक तरफ जहां गुणा भाग मे लगी है वहीं बीजेपी जोड़ घटाओ मे लग गई है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय उत्तराखंड मे पहुँच चुके हैं और स्थिति को भाँपने मे लगे हैं। उत्तराखंड भाजपा के धुरंदर रमेश पोखरियाल निशंक भी अहम किरदार निभाएंगे अगर कहीं जोड़ तोड़ की अवश्यकता हुई तो सूत्रों के मुताबिक निशंक इस काम को अंजाम देंगे। वहीं कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड आने पर कांग्रेस को दर लाग्ने लगा है एक तरफ जहां कांग्रेस नेता उन्हे लोकतन्त्र का हत्यारा बता रहे हैं वहीं हरीश रावत ट्वीट करके कैलाश विजयवर्गीय को विधायक खरीदो अभियान का एक सिद्धहस्त भाजपाई बता रहे हैं वहीं एग्जिट पोल के मुताबिक हार रही कांग्रेस एग्जिट पोल पर भी सवाल खड़े कर रही है।

वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी और तभी पता चलेगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है। लेकिन ज़्यदातार न्यूज चैनल और अन्य मीडिया संस्थान के एग्जिट पोल उत्तराखंड मे भाजपा की सरकार बना रहे हैं । एक्जिट पोल के नाम से जानी जाने वाली इस प्रक्रिया में सर्वे के आधार पर विभिन्न एजेंसिया नतीजों का अनुमान लगाती हैं। लेकिन देखने वाली बात ये होगी की ये सर्वे कितने सटीक साबित होते हैं? क्योंकि इससे पहले बंगाल और बिहार मे सारे एग्जिट पोल फेल हो चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *