एकता की मिसाल ‘मदद महल’, यहां सभी धर्मों का होता है सम्मान

बहराइच(Bahraich): जहां एक ओर बीजेपी पर धर्म को आधार बनाकर राजनीति के आरोप लगते हैं वहीं पार्टी में एक ऐसा नेता भी है जो सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम किए हुए है। चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीजेपी के एक नेता का ‘मदद महल’(Madad mehal) सभी धर्मों के लोगों के लिए मेल-मिलाप का स्थान है। हर सुबह अरुणवीर सिंह(arunveer singh) हरिहरपुर राइकवारी गांव स्थित अपने घर में बने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में पूजा करते हैं। यह उनके लिए कोई नया चलन नहीं है, बल्कि पिछले 5 दशकों से उनका घर सामाजिक एकता का मिसाल बना हुआ है, जिसे लोग ‘मदद महल’(Madad mehal) कहते हैं। अरुणवीर सिंह 59 साल के हैं और मुस्लिम बाहुल सीट मटेरा से प्रत्याशी हैं। उनका मानना है कि सालों से वो जो सामुदायिक सद्भावना को बढ़ाने का काम कर रहे हैं इसको ध्यान में रखते हुए जनता उन्हें विजयी बनाएगी।
ये भी पढ़ेः यूक्रेन में फंसे लोगों की वतन वापसी के प्रयास तेज, सीएम धामी ने बनाया नोडल अधिकारी, टोल फ्री नंबर किया जारी
प्रार्थना सभा का निर्माण उनके पिता यशवीर सिंह ने 1967 में कराया था। जिसका उद्देश्य लोगों में एकता की भावना को कायम रखना था। साथ ही उनका मानना था कि गांव में सभी धर्मों के लोग रहते हैं और यहां आकर सभी पूजा कर सकें। अरुणवीर के बेटे करणवीर कहते हैं, ”मिश्रित संस्कृति के लिए सम्मान हमारे खून में है। हमारे दादा स्व. यशवीर सिंह ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च के साथ बुद्ध मंदिर का भी निर्माण कराया था, ताकि सभी धर्मों के लोग एक साथ बैठकर पूजा कर सकें। अरुणवीर कहते हैं कि उन्हें गर्व है कि वह पीएम मोदी के विजन ‘सबका साथ-सबका विकास’ को हकीकत में प्रतिनिधित्व देते हैं।
ये भी पढ़ेः देहरादूनः यूक्रेन में फंसे लोगों को वापस लाने के प्रयास तेज, सीएम ने पीएम से फोन पर की बात
उनका ये भी कहना है कि मैं प्रधानमंत्री के वाक्य सबका साथ, सबका विकास का पालन करता रहा हूं और मुझे गर्व है कि हमारी पार्टी धर्म, जाति से परे एकता में विश्वास करती है और सबके हित में काम करती है। अरुणवीर बीजेपी से पहले सपा में थे, और 2016 में बीजेपी का हिस्सा बने।