Sun. Nov 24th, 2024

विद्यामंदिर क्लासेज के लिए इस दिन होगा एग्जाम, जानें प्रोसेस…

देहरादून – विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) देश का जाना-माना कोचिंग संस्थान है जो जेईई (मेन व एडवांस), नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में विशिष्टता रखता है। वीएमसी अपने फ्लैगशिप टेस्ट यानी एनएटी के लिए तैयार है जिसके जरिए छात्र एडमिशन और स्कॉलरशिप पा सकेंगे। ये टेस्ट 20 और 21 अप्रैल 2024 को ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में होगा।

जिसके जरिए देशभर के अच्छे छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस के लिए रिवॉर्ड भी दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि  ये टेस्ट जेईई और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी मदद करेगा। छात्रों को वीएमसी फाउंडर्स और एक्सपर्ट के मेंटॉरशिप/मोटिवेशनल सेशन मिलेंगे। डाउब्ट का फ्री समाधान और नजदीकी वीएमसी सेंटर में सप्ताह के किसी भी दिन हैंड होल्डिंग सपोर्ट, अच्छे से रिसर्च किया गया ई-स्टडी मैटेरियल और अनलिमिटेड मॉक टेस्ट आदि मिल सकेगा।

जो छात्र क्लास 9, 10, 11 और 12 में जा रहे हैं या 12वीं पास हैं उनके लिए ये टेस्ट देकर वीएमसी के अलग-अलग प्रोग्राम में एडमिशन लेने का मौका है। इस टेस्ट में सफलता पाने वाले छात्रों को 100 फीसदी तक स्कॉलरशिप भी ऑफर की जाती है। क्लास 6, 7 और 8वीं के छात्रों को वीएमसी फाउंडेशन प्रोग्राम में डायरेक्ट एडमिशन प्रोसेस के जरिए एंट्री मिलती है। ऐसे छात्रों को उनके स्कूल रिजल्ट के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाती है।

”वीएमसी क्लासेज का उद्देश्य साइंटिफिक और तकनीकी नॉलेज की एक ठोस नींव का निर्माण करना और इस प्रकार सक्षम और मोटिवेटेड इंजीनियरों व डॉक्टरों को तैयार करना है.”

वीएमसी देशभर के छात्रों को अपने ऑफलाइन व ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम में मौका देने के लिए नेशनल एडमिशन टेस्ट कराता है. इन कार्यक्रमों को खासकर छात्रों को जेईई और नीट जैसे टेस्ट के साथ-साथ ओलंपियाड और बोर्ड जैसी अन्य प्रतिस्पर्धी/ शैक्षिक परीक्षाओं में सफलता हासिल करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *