BSNL, जल संस्थान को बिजली विभाग का झटका, बकाया ना चुकाने पर कटेगी बिजली
श्रीनगरः जिन सरकारी और गैरसरकारी विभागों ने लंबे समय तक बिजली बिल(electricity bill) का भुगतान नहीं किया है बिजली विभाग अब उनकी बिजली काटने की तैयारी में जुट गया है। विद्युत वितरण खंड(power distribution section) श्रीनगर नए वित्तीय वर्ष से पहले सभी उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी भी दे चुका है। बिजली विभाग की इस लिस्ट में सरकारी और गैर सरकारी दोनों विभाग शामिल हैं। विभाग का कहना है कि अगर तय समय पर ये फाइनल बिल जमा नहीं करते तो बिजली विभाग द्वारा उनकी बिजली काट दी जाएगी।
ये भी पढ़ेः हरीश रावत के वीडियो के बाद हरकत में चुनाव आयोग, चुनाव में धांधली का मामला
सही समय पर बिल जमा ना करने की लिस्ट में बिजली वितरण खंड(power distribution section) श्रीनगर ने तीन तीन बड़े संस्थानों को भी चिह्नित किया है। इन विभागों में बीएसएनएल, जल संस्थान और नगर क्षेत्र के स्कूल भी शामिल हैं। अधिशासी अभियंता वाईएस तोमर ने जानकारी दी कि बीएसएनएल (BSNL) ने 15 लाख रुपए का बिल चुकाना है। जबकि सरकारी स्कूलों पर तकरीबन 17 लाख के बिजली बिल का बकाया है। वहीं बात अगर जल संस्थान की करें तो विभाग ने 20 करोड़ रुपए के बिजली बिल(electricity bill) अब तक नहीं चुकाया है।
ये भी पढ़ेः काम की बातः वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, मंत्रालय ने लागू किया नया नियम
इस संबंध में सभी संस्थानों को अवगत भी करा दिया गया है। सूचना के बाद भी अगर ये विभाग तय समय पर बकाया जमा नहीं करते तो बिजली विभाग द्वारा उनकी बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा।