निलंबन: इस बड़े अधिकारी को चुनाव आयोग ने किया निलंबित
-
राजधानी के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया
देहरादून। जिले के अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा को पिछले साल वित्त एवं राजस्व का चार्ज दिया गया था। आम चुनाव के दौरान उन पर कई जिम्मेदारियां थीं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में लोकसभा चुनावों के बीच रामजी शरण शर्मा पर लापरवाही के आरोप लगे थे। इन सब आरोपों पर चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी देहरादून सोनिका से रिपोर्ट मांगी थी। जिलाधिकारी ने बीते शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी, जिस कारण शर्मा को जिले से ट्रांसफर कर दिया गया था।
दरअसल, रामजीशरण शर्मा पर काम में हीला हवाली करने की शिकायतें निर्वाचन आयोग को मिली थी। इन्ही शिकायत के आधार पर चुनावी आचार संहिता के दौरान निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी को मामले में जांच के आदेश दिए थे।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के एक दिन बाद ही जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने राम जी शरण शर्मा को जिले से ट्रान्सफर किया था पर अब उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार फौरन उनके पद से कार्य मुक्त करने के आदेश जारी कर दिये गए है।